
जल्द ही रिलीज होगा मांग भरो सजना की ट्रेलर
बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म मांग भरो सजना का ट्रेलर जल्द ही डी आर जे रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया जाएगा इस फिल्म के मुख्य भूमिका में राहुल शर्मा,मेघा,रेणु देव सिंह व अन्य है। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा है जबकि लेखक और निर्देशक राकेश त्रिपाठी सनी माता अनीता शर्मा है परिवारिक गीतिविधियों पर केंद्रित फ़िल्म को लेकर निर्माता ने बताया की यह फ़िल्म गुड फील का एहसाहस करायेगी.