पावरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी की हॉट अदाकारा आम्रपाली दुबे फिर एक साथ फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला दूसरा गाना ‘भतार को भूल जाओगी’ यू-ट्यूब चैनल डीआरजे रिकॉर्डस भोजपुरी पर रिलीज किया गया, जिसे 5 दिन
के अंदर 5,092,834 बार देखा जा चुका है. आपको बता दें कि इन दोनों का गाना ‘रात दिया बुताके’ भोजपुरी की सबसे बड़ी हिट रह चुकी है, जिसके बाद अब पवन और आम्रपाली फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ के गाने ‘भतार को भूल जाओगी’ से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं.इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा काजल, अंजना सिंह, प्रीति विस्वास भी नजर आएंगी, लेकिन सबकी नजर पवन सिंह और काजल की केमेस्ट्री पर होगी. उधर, फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्साहित हैं गौरतलब है कि फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को देवेंद्र तिवारी ने डायरेक्ट किया है.