सिंह साहब द राइजिंग का ट्रेलर लॉन्च
भोजपुरी की बहूचर्चित फ़िल्म ” सिंह साहब द राइजिंग ” का ट्रेलर एक भव्य समारोह मे मुख्य अतिथि प्रीती रवि किशन के हाथो लॉन्च किया गया. इस मौके पर फ़िल्म जगत की काफ़ी चर्चित हस्तिया मौजूद रही. जिनमे इंटर 10 रंगीला के अपूर्व मैडतिया, निर्माता प्रदीप सिंह, सेलेब्रेटी एस्ट्रोलॉजर संदीप कोचर, अभिनेता संजय पांडेय, राज प्रेमी, अभिनेत्री शुभी शर्मा, अनारा गुप्ता, कॉमेडीयन सुनील पाल, के के गोस्वामी, संजय वर्मा, महेश आचार्य, सूर्या द्वेदी, राहुल सिन्हा, अंश प्रताप, माही सिंह, निर्देशक लाल बाबू पंडित, संजय श्रीवास्तव, सूरज गिरी, शिवजी पटेल, आदि शामिल है. इंटर 10 रंगीला के यु ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए 3 मिनट के इस ट्रेलर मे सूत्रधार की भूमिका अपने दमदार आवाज से निभाई है सांसद अभिनेता रवि किशन ने. ट्रेलर देख कर ही लग रहा है की सिंह साहब एक सामजिक फ़िल्म है और कैसे गांव का एक युवक अपनी मेहनत, ईमानदारी और कर्मठता से सबको साथ लेकर लाखो परिवार की आजीविका का माध्यम बन जाता है. आपको बता दे की सिंह साहब द राइजिंग का निर्माण रामसखी रामनिवास फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले गीता सिंह, चंदा सिंह, नीतू सिंह ने किया है. सह निर्माता उदय भगत व संजू सिंह हैँ.जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है धीरज पंडित ने. फ़िल्म का लेखन किया है शुभम सिंह ने जबकि पटकथा शुभम सिंह के साथ धीरज पंडित ने लिखा है. फ़िल्म के संवाद लेखक हैँ धीरज पंडित. सिंह साहब द राइजिंग के गीतकार हैँ मुसाफिर जौनपुरी और संगीतकार हैँ अरविन्द लाल यादव. फ़िल्म मे जहाँ देव सिंह, सिंह साहब की केंद्रीय भूमिका मे हैँ वहीं उनकी पत्नी की भूमिका मे हैँ अंजना सिंह और बड़े भाई की भूमिका मे हैँ सुशील सिंह. अन्य प्रमुख कलाकारों मे जे पी सिंह, बीणा पाण्डेय, रिंकू भारती, दिवाकर श्रीवास्तव, संतोष पहलवान, अरुण सिंह, राज मौर्या, सोनाली सिंह आदि प्रमुख हैँ..