
सम क्रिएशन की आशीर्वाद छठी मईया की 2 की शुरुआत
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , प्रसिद्ध प्रचारक उदय भगत और मनोज कुमार की संयुक्त कंपनी सम क्रिएशन की पहली फ़िल्म आशीर्वाद छठी मईया की 2 की शुरुआत गाने की रिकॉर्डिंग के साथ लखनऊ में शुरू हुई । संगीत निर्देशक कन्हैया पाण्डे के निर्देशन में गायिका प्रीति सिंह ने पहले गाने की शुरुआत की । इसके पूर्व माँ कामख्या देवी के पुजारी पंडित योगेंद्र मिश्रा ने नारियल तोड़ कर इसका शुभारंभ किया । आपको बता दें कि बी 4 यू मोशन पिक्चर्स द्वारा सम क्रिएशन के साथ किये गए करार के तहत पहली फ़िल्म आशीर्वाद छठी मईया के 2 है । इस फ़िल्म के निर्माण के तुरत बाद बाबुल की दुवाएँ और रानी बेटी राज करेगी का निर्माण किया जायेगा । इन तीनो फिल्मों के निर्माता है संदीप सिंह , संतोष मिश्रा, उदय भगत व मनोज कुमार जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , फ़िल्म के संगीतकार अमन श्लोक , कन्हैया पांडेय , अरविंद लाल यादव , अविनाश फतेहपुरी , शेखर श्रीवास्तव , अभिजीत नारायण मिश्रा है , जबकि गीतकार है पवन शर्मा , अभिजीत नारायण मिश्रा , अविनाश फतेहपुरी और अजय विश्वकर्मा है । गौरतलब है कि संतोष मिश्रा ने भोजपुरी की एक दर्जन हिट फिल्मों का निर्देशन व लगभग 50 फिल्मों का लेखन किया है जबकि उदय भगत रवि किशन , निरहुआ सहित लगभग सभी बड़े स्टार के निजी प्रचारक रह चुके हैं । मनोज कुमार ने भोजपुरी फ़िल्म जगत और लोकप्रिय ब्रांड के बीच कड़ी का काम किया है । पहले गाने की रिकॉर्डिंग के अवसर पर जाने माने गायक दीपक त्रिपाठी , UNN मीडिया की खुशबु सिंह , अमित तिवारी , कोरियोग्राफर अंजली ठाकुर , शुभम सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।