Recent News
कायस्थ समाज से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करेंगी पूजा चन्द्रा
Spread the love

कायस्थ समाज से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करेंगी पूजा चन्द्रा

बैंगलूरू, 04 मार्च विश्व भर में फैले कायस्थों की एकजुटता के लिए संगठित ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) की कर्नाटक इकाई की प्रदेश कार्य समिति की पहली बैठक संपन्न हो गयी।
(जीकेसी) डिजिटल-संचार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कर्नाटक के प्रभारी आनंद कुमार सिन्हा तथा जीकेसी कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डा.कुमार मानवेन्द्र की अध्यक्षता में जीकेसी प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक की गयी, जिसमें कायस्थ समाज के संगठन को सशक्त बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जीकेसी कर्नाटक के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारियों को मनोनयन पत्र देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ रत्न श्री राजीव रंजन प्रसाद ने जूम वीडियो मीट पर नवनियुक्त जीकेसी कर्नाटक ईकाई के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना दी। श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का उद्देश्य सम्पूर्ण कायस्थ समाज को संगठित, उन्नत एवं सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि कायस्थ परिवार के सभी लोगों को एक मंच पर लाने के लिये वह कृत संकल्पित हैं और उन्हें उम्मीद है कि कर्नाटक जीकेसी की प्रदेश ईकाई उनके इस मिशन में उनका साथ देगी।

इस अवसर पर जीकेसी कर्नाटक के प्रभारी आनंद कुमार सिन्हा और अध्यक्ष डा.कुमार मानवेन्द्र ने जीकेसी पदाधिकारी और सदस्यों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रशांत कुमार को कर्नाटक का महासचिव, आशीष अमबष्ठा को उपाध्यक्ष, अनुभा अमबष्ठा को महिला संभाग की अध्यक्ष, पूजा चंद्रा को कला संस्कृति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष और महिला प्रकोष्ठ की महासचिव बनाया गया है। इसी तरह रूपेश चंद्रा को डिजिटल एंड कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ का महासचिव, शैलेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष, ज्योति भूषण सिन्हा को डिजिटल एंड कम्युनिकेशन सेल का अध्यक्ष, उत्कर्ष आनंद सिन्हा को आईटी सेल का महासचिव, वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा को प्रदेश सचिव , अपूर्व प्रसाद को युवा प्रकोष्ठ का सह सचिव , अंकित जौहरी को सह सचिव, और अंकुश श्रीवास्तव को डिजिटल एंव संचार प्रकोषठ का सह सचिव मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर जीकेसी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा को फूल-बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
श्री आनंद सिन्हा और डा.कुमार मानवेन्द्र ने बताया कि कर्नाटक में आये प्रवासी कायस्थ समाज के लोगों को किसी भी तरह के सपोर्ट की जरूरत होगी,
जीकेसी उनकी हरसंभव मदद करने के लिये तत्पर है। आनंद सिन्हा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर कायस्थ परिवार के सभी लोगों को एक मंच पर लाने की हर संभव कोशिश करेंगी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान देंगे। आशीष अमबष्ठा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्नाटक में रहने वाले कायस्थ परिवार से जुड़े लोगों के सर्वांगिक विकास के लिये रूपरेखा तैयार की जा रही है। वहीं पूजा चन्द्रा ने बताया कि कायस्थ समाज से जुड़े कलाकारों वह मंच प्रदान करने की यथासंभव कोशिश करेंगी। प्रशांत कुमार ने कहा कि कायस्थ परिवार के फेशर लोगों को जॉब दिलवाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान भगवान चित्रगुप्त की वंदना की गयी।इससे पूर्व जीकेसी कर्नाटक इकाई की ओर से गरीब परिवार के लोगों के भोजन सामग्री का वितरण किया गया।

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *