
निर्माता विजय यादव द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ” हिंदुस्तानी ” की शूटिंग हुई संपन्न
विजय यादव , प्रदीप आर पांडे , चिंटू, और यामिनी सिंह की फिल्म ” हिंदुस्तानी ” की शूटिंग गोरखपुर में हुई पूरी
सांवरे फिल्म्स के बैनर तले बनी रही भोजपुरी सिनेमा की बहुत बड़ी फिल्म ,हिंदुस्तानी ,की शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़ी सफलता और इस फिल्म के सबसे बड़े और आखिरी गाने से साथ पूरा कर लिया गया , जिसके निर्माता भोजपुरी सिनेमा जगत के मार्केटिंग हेड और निर्माता विजय यादव है,इस फिल्म शूटिंग गोरखपुर और इसके आसपास के अच्छे से अच्छे लोकेशन पर शूट किया गया , इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार भोजपुरी सिनेमा जगत के मोस्ट टैलेंट निर्देशक नीलमणि सिंह के कंधो पर रखा गया,
निर्माता विजय यादव और निर्देशक नीलमणि सिंह का कहना है,इस फिल्म में आप सभी को प्रदीप आर पांडे और यामिनी सिंह की जोड़ी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा , इस फिल्म में सारे अच्छे से अच्छे गाने है जोकि दर्शकों के दिल को छूने वाली है फिल्म के सीन की बात करके तो अबतक की जितनी भी फिल्में बनी है उन अभी फिल्मों से हट कर बनाया जा रहा है फिल्म के मेकिंग बहुत बड़े पैमाने पर की जा रही है यह पूरी फिल्म एक देश भक्ति फिल्म में जिसमे कोई भी अश्लील शब्द का प्रयोग कही नही किया गया , इस फिल्म को आप सभी अपनी पुरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते है उम्मीद है आप सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी
इस फिल्म को संगीत से सजाया है छोटे बाबा और सुनील झा ने , मारधाड़ दिलीप यादव और यस मलेश, डी ओ पी माही सरला, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर , डांस मास्टर कानू मुखर्जी,सहनिर्माता श्रद्धा यादव , एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर अखिलेश राय और प्रचारक सोनू निगम हैं।
इस फिल्म में मुख्यभूमिका निभा रहे है प्रदीप आर पांडे,चिंटू , यामिनी सिंह , बृजेश त्रिपाठी , मनोज द्विवेदी, देव सिंह , बालेश्वर सिंह , गलोरी महंतो, सोनिया मिश्रा, सुष्मिता मिश्रा , गजेंद्र त्रिपाठी,अनुराधा यादव , रिंकी आयुषी ,अर्जुन यादव , इंद्रसेन यादव , केशवराम , ऋतु सिंह ( गेस्ट अपीरियंस ) आदि कलाकर नजर आयेंगे