शूटिंग से पहले ही “पडोसन” का पहला पोस्टर हुआ रिलीज सोशल मीडिया में खूब हो रहा है वायरल, प्रदीप पांडेय चिंटू का दिख रहा है अनोखा अवतार
वर्ष 2021 की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म ‘ पडोसन ‘ का पहला पोस्टर लांच होते वायरल गया है। फ़िल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्मात्री नेहा श्री और लेखक संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर है। नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘पडोसन’ में भोजपुरी फिल्मों के चाकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू लीड रोल में नज़र आएंगे ।फ़िल्म के फर्स्ट लूक आम भोजपुरी फिल्मो से काफी अलग है।फ़िल्म के पोस्टर शेयर करते हुए निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया कि इस फ़िल्म की स्टोरी ठेठ भोजपुरी वाली है इसमें चिंटू को अमीर पारिवार के लड़के दिखाया गया है वही फ़िल्म की अभिनेत्री को एक मिडिल क्लास की लड़की दिखया है इसका अंदाजा पोस्टर देख कर ही लगया जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि लोग फ़िल्म की शूटिंग कर फ़िल्म का फर्स्ट लुक दर्शाते हैं लेकिन मैं शूटिंग से पहले फ़िल्म का पहला लुक इस लिए वायरल किया कि दर्शको को पहले से ही पता चल सके कि फ़िल्म की मुद्दा यह है।उन्होंने फिल्म के गीत संगीत पर भी प्रकाश डालते हुए बतया की इसकी संगीत फ़िल्म के स्टोरी के अनुकूल होगी जो काकी अलग है फ़िल्म की शूटिंग मई महीना से शुरू की जायेगी।उल्लेखनीय यह है कि नेहा श्री एंटरटेनमेंट कंटिन्यू भोजपुरी फिल्मो के निर्माण में ततपर है वही नेहाश्री फ़िल्म को लेकर दावा कर रही फिल्म दर्शको के उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगी।