आज शाम 6 बजे रिलीज होगा चिंटू का पहला काँवर गीत ” पाण्डे जी का बेटा जल चढ़ाने आया है”
भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे लोकप्रिय नायक प्रदीप पाण्डे उर्फ चिंटू अपने अभिनय के साथ साथ समय समय पर अपनी गायकी से भी दर्शको को मनोरंजित करवाते रहते है।अपनी गायकी की शुरुआत उन्होंने पिछले वर्ष भक्ति से विभोर होकर उन्होंने देवी गीत गाकर किया था।जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था ,अब उसी के अपार सफलता के बाद चिंटू ने अब भोले बाबा के लिए एक पहला काँवर गीत गाया है जिसका बोल है”पाण्डे जी का बेटा जल चढ़ाने आया है”।यह गाना देसी धुन्स म्युजिक्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आज शाम 6 बजे रिलीज किया जायेगा है।आप इस गाने को इस चैनल को ओपन कर सुन सकते है।बाताते चले कि इस गाने को लिखे है श्याम देहाती ,संगीत से सजाया से सजाया है श्याम-आज़ाद व गीत संयोजक शिशिर पाण्डे है।उल्लेखनीय यह है कि चिंटू हमेशा यह चाहता है की अपने दर्शको को हर तरह से मनोरंजन करवाऊ ,चाहे वह गायकी का माध्यम हो या अभिनय।यही खासियत है कि वो इतने कम उम्र में कामयाबी के शिखर पर खड़ा है।