
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उनके नाम एक लंबी पोस्ट लिखा
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उनके नाम एक लंबी पोस्ट लिख सभी को चौंका दिया है. अपनी पोस्ट में ज्योति ने पति पवन पर उन्हें अकेला छोड़ने और उनके माता-पिता का अपमान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आत्मदाह के सिवाए और कुछ नहीं सूझ रहा है.
ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में भोजपुरी स्टार पत्नी की मांग में सिंदूर भर रहे हैं. ज्योति सिंह ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा. छठ के समय मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई. आप जब डिहरी में आए थे, मैंने उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा, लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया. मुझे बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को. पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए, लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया.’
https://www.facebook.com/share/p/16w2egPtax/