निर्माता लोकेश मिश्रा की फ़िल्म”प्रोडक्शन न.2″के लिए निरहुआ हुए साईन
भोजपुरी फिल्मो के सफलतम फ़िल्म निर्माता लोकेश मिश्रा ने हाल में अपनी नई फिल्म”प्रोडक्शन न.2″के लिए भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को साईन कर लिए है।कमला फिल्म्स क्रिएसन के बैनर तले बनाने जा रही नई फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह और लेखक वीरू ठाकुर है।जबकि कार्यकारी निर्माता आर.के यादव तथा प्रचारक सोनू निगम है।उल्लेखनीय यह है निर्माता लोकेश मिश्रा पावर स्टार पवन सिंह के साथ क्रेक फाईटर जैसे बड़ी फिल्मो का निर्माण कर चुके है।अब वो नई फिल्म”प्रोडक्शन न.2″के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ को अनुबंधित कर लिए है । निरहुआ के साथ काम करने को लेकर निर्माता ने कहा कि दिनेश जी मेरे फ़िल्म की कहानी पर पूरी तरह से फिट बैठ रहे है।उनके साथ काम करना एक लग एस्प्रियेन्स रहेगा।मैंने अपनी पहली फ़िल्म पूरी तरह से एक्शन पैक वाली फिल्म बनाई थी।अब दर्शको के डिमांड पर एक पारिवारिक समावेश की फ़िल्म बनाने जा रहा हूँ।जिसकी औपचारिक सूचना को जारी कर दिया है।उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म के बाकी कलाकार व टेक्नीशियनों व कलाकारो का सलेक्शन भी जारी है।मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे फ़िल्म के निर्देशक,लेखक समेत कई टीम मेंमबर सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी बड़ी फिल्मे दे चुके है। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही फ्लोर पर जायेगी।हालांकि उन्होंने फ़िल्म की टाईटल को अभी दर्शको के लिए सरप्राइज रखा है।