सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही है फ़िल्म “विवाह”
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने निर्माण के समय से ही सुर्खिया बटोरने वाली यशी फिल्म्स अभय सिन्हा प्रस्तुत इन असोशिएशन विथ प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स व वल्डवईद फ़िल्म फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म”विवाह”इन दिनों अपने भव्य निर्माण को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ साथ दर्शको बीच खूब चर्चाओ में बनी फिल्म का प्रदर्शन इस दीपावली के शुभअवसर पर मुम्बई गुजरात,बेस्ट बंगाल ,ईस्ट पंजाब व दिल्ली यूपी में एक साथ रिलीज हो रही है वही बिहार झारखण्ड का सबसे बड़ा आस्था का पर्व छठ पूजा के अवसर पर सम्पूर्ण बिहार झारखंड और नेपाल के सम्पूर्ण सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है।प्रदीप सिंह निशांत ,उज्वल व प्रतीक सिंह के द्व।रा बनाई गई फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है जबकि फ़िल्म के कथा लिखे है मंजुल ठाकुर प्रतीक सिंह , पटकथा मंजुल ठाकुर ,अरविंद तिवारी ,नीरज यादव का है,सम्वाद अरविंद तिवारी ,फ़िल्म को संगीत से सजाया है प्रसिद्ध संगीतकर छोटे बाबा,मधुकर आनंद ,गीत लिखे है राजेश मिश्रा, सुमित चन्द्रवंशी, अरविंद तिवारीव संतोष पूरी,संकलन समीर शेख, डीओपी सिद्धार्थ सिंह,एक्शन श्री श्रेष्ठ, नृत्य कानू मुखर्जी,राजू शवाना,रिक्की गुप्ता व निशांत ,कला नाजिर शेख,कार्यकारी निर्माता सूरज खन्ना व गोपाल सिंह है।बताते चले कि फ़िल्म के निर्माता फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है कि फ़िल्म सम्पूर्ण परिवारिक होगी जिसे हर वर्ग के दर्शक बार बार देखना पसंद कर सकते है,खासकर यह फ़िल्म महिला दर्शक को बेहद पसंद आएगी।हालांकि फिल्म के निर्देशक बताते है कि यह एक मेरी छोटी सी प्रयास जो महिला दर्शक थियेटर से दूर हो गई उनको सिनेमाघर तक लाना यही हमलोगों का मकसद है।मैं पूरे विश्वस के साथ बोल रहा हूँ कि ,दर्शक को निरास नही होने दूंगा अपने विश्वास पर खड़ा उतरूंगा।इस फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डे चिंटू,संचिता बनर्जी,आकांक्षा अवस्थी,संजय महानंद अवधेश मिश्रा व फ़िल्म के विशेष गाने पर पाखी हेगड़े और काजल राघवानी थिरकते दिखेंगी।