
शुरू हुई “दुल्हन ई. एम आई वाली “की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के सफलतम निर्माता राकेश सदानन्द गुप्ता की होम प्रोडक्शन आर. जी प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “दुल्हन ई. एम आई वाली “की शूटिंग आज उतर प्रदेश के गोपीगंज मे भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा-पाठ कर शुरू कर दिया गया है।पारिवारिक सामवेश की कहानियों से सजी फ़िल्म के निर्देशक सूरज गिरी है जबकि कार्यकारी निर्माता जीतेन्द्र सीताराम गुप्ता, लेखक मणि भारती, संगीत एस कुमार,डी. ओ. पी देवेंद्र तिवारी व पी.आर.ओ. सोनू निगम है।
बताते चले की बन रही फ़िल्म “दुल्हन ई एम आई वाली” आर. जी प्रोडक्शन हॉउस की यह दूसरी फ़िल्म होंगी। पहली फ़िल्म “त्रिशूल”थी जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।
फ़िल्म को लेकर निर्माता राकेश सदानन्द गुप्ता ने बताया की यह फ़िल्म सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।
वही फ़िल्म के निर्देशक सूरज गिरी कहते है ‘यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, दर्शक इस फ़िल्म को देख कर खूब एन्जॉय करेंगे’।
बरहाल फ़िल्म के केंद्रीय भूमिका मे कुंदन भारतद्वाज, रिचा दीक्षित, विनोद मिश्रा, नीलम पांडेय, सुनील दत्त पांडेय,सोनू पांडेय,संजीव मिश्रा व अन्य हैं।