निर्देशक कुमार विजय की फिल्म “कर्म युद्ध “का हुआ मुहूर्त
सोनभद्र की वादियों में पुन: लॉकडाउन के बाद फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया। आज भोजपुरी फिल्म के निर्देशक कुमार विजय द्वारा सौम्या फिल्मस हाउस की उनकी आगामी फिल्म करम युद्ध का शुभ मुहूर्त चुर्क के पंचमुखी महादेव मंदिर में किया गया। यह फिल्म सोनभद्र की हसीन वादियों में फिल्माया जाएगा। इस फिल्म में मुख्य किरदार में रिमझिम, पृथ्वी सिंह नजर आएंगे। और बंदनी मिश्रा जी अनूप अरोड़ा जी संजय वर्मा जी जैसे लोग भोजपुरी के स्टार भी नजर आएंगे। यह फिल्म खदान में काम करने वाले मजदूरों से जुड़ी हुई है। किस प्रकार मजदूर कड़ी संघर्ष मेहनत मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते है। उसको दिखाया जाएगा। फिल्म के लेखक सुनील कुमार यादव ने बताया कि यह कहानी कहीं न कहीं लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी इस संदर्भ में उन्होंने फिल्म के निर्देशक कुमार विजय, जिनके द्वारा फिल्माई गई फिल्मे ससुरा धोखेबाज, अब का होई, बनाई गई है। उनके बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए फिल्में पारिवारिक दृष्टिकोण से बनाई गई है। जिसे कोई भी परिवार बैठकर एक साथ फिल्म को देख सकता है। फिल्म के शुभ मुहूर्त पर कार्यकारी निर्माता रमेश कुमार केशरी जी और कई अतिथि लोग मौजूद रहे।
इस फिल्म मे संगीत मोनू सिन्हा द्वारा दिया गया है। छायांकन इंद्रशेन सिंह(पी.के.) संकलन आनंद सिंह, कला रवींद्र बहादुर सिंह, फाइट एम के लारा, नियंत्रक आनंद मोदनवाल, प्रोडक्शन अरविंद कोमल, पी आर ओ संजय भूषण पटियाला जी एवं विशेष आभार में अजय तिवारी, कीर्तन सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे। सह निर्देशक परविन्द राज ने सोनभद्र को नेचुरल प्राकृतिक से जुड़े विश्व का दूसरा स्विट्जरलैंड सोनभद्र को कहा कलाकारों में जया मौर्या, खुशबू पटेल, अंशु मौर्या, नेहा, रवींद्र बहादुर सिंह जी, आनंद जी और मनीष गुप्ता, रामजी यादव संजय तिवारी, सोनू तिवारी, अमन मौर्य, जमाल जी, रमेश जी इत्यादि लोग मौजूद रहे। और विशेष अतिथि में ससुरा धोखेबाज के निर्माता रीना सिंह जी उपस्थित रही, और उन्होंने सारे कलाकारों को आशीर्वाद स्वरुप अपनी बातों को कहा। सह निर्देशन परविन्द राज के द्वारा किया जा रहा है, जिसके द्वारा ससुरा धोखेबाज, अब का होई, फिल्म को निर्देशक कुमार विजय के नेतृत्व में किया।