अब तक की सबसे मांगी साईंन की पवन सिंह
भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह इनदिनों अपने नये कारनामो को लेके हमेशा सुर्खियों मे रहते है, चाहे वाह सिनेमा की बात हो या गाने की बात हो, यहाँ तक की अब उनकी राजनिति गतिविधिया भी एक चर्चा के केंद्र बन जाता है। बताते चले की हाल मे ही पवन सिंह ने एक बड़ी अवधी फिल्मों को साईन किया है,जो की अबतक की सबसे महंगी फ़िल्म होंगी.फ़िल्म के नाम को फिलहाल सस्पेंस रखा गया है. इस फ़िल्म का निर्देशन रितेश ठाकुर करेंगे।उल्लेखनीय यह है की बिहार चुनाव के प्रचार के बाद पवन सिंह इनदिनों बॉलीवुड के दो बड़े रियलीटी शो कपिल शर्मा शो और बिग बॉस की शूटिंग मे ब्यस्त चल रहे है, इसके तुरंत बाद एक नई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे। पवन सिंह के निजी पी. आर.ओ सोनू निगम ने बताया की बैक टू बैक पवन सिंह दर्शकों को के लिए एंटरटेनमेंट का पेटारा लेके आने है।
