फिल्म ‘प्रयागराज’ के सेट पर फिर से पहुंचे अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह
भोजपुरी सिनेमा में ऑन स्क्रीन जोडि़यां का जलवा अक्सर देखने को मिलता है। ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह की नई जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, जिस वजह भोजपुरी के कई निर्माता – निर्देशक इस जोड़ी के साथ काम करना चाहते हैं। वैसे आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह ने लॉकडाउन के बाद अभी हाल ही में अपनी फिल्म ‘प्यार के देवता’ की शूटिंग पूरी की है और अब अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में लग गए हैं।
अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह ‘प्यार के देवता’ की शूटिंग’ पूरी कर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रयागराज’ के बांकी शेड्यूल की शूटिंग के लिए प्रयागराज जिला मे सेट पर लौट आये हैं। वे इन दिनों प्रयागराज में ही फिल्म ‘प्रयागराज’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। हालांकि माँ भागीरथी फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रयागराज’ का फर्स्ट लुक पहले ही आउट किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। यह पोस्टर कई दिनों तक सोशल मीडिया में चलती रही है। इसमें कल्लू की भव्यता देखते बनती थी। फिल्म को चंदन उपाध्याय ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म ‘प्रयागराज’ के बांकी बचे शेड्यूल को लेकर कल्लू और यामिनी दोनों एक्साइटेड भी नजर आये। इस फिल्म के गाने की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है , जो प्रयागराज के लोकेशन पर ही शूट की जा रही है । इसको लेकर कल्लू और यामिनी ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की और कहा कि फिल्म बेहतरीन है। सेट पर हमारी दोस्ती हो गई है। हम दोनों के बीच अंडरस्टेंडिंग काफी दमदार है, जिस वजह से फिल्म में रीटेक कम होता है। सेट पर बांकी लोग भी काफी सपोर्टिव हैं। उम्मीद है फिल्म जब रिलीज होगी। तब दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।
गौरतलब है कि फ़िल्म ‘प्रयागराज’ की कहानी चंदन उपाध्याय ने लिखी। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, अमित शुक्ला, देव सिंह, अनिता रावत और गोपाल राय भी नज़र आएंगे। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीत ओम झा का है और गीत प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, आज़ाद सिंह और यादव राज का है। डीओपी डीके शर्मा और एक्शन हीरा यादव का है। नृत्य कानू मुखर्जी का है। सह निर्माता बालकिशन ह कुमावत, प्यारे लाल कुशवाहा हैं।