
20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है पवन सिंह की फिल्म “हर हर गंगे”
पवन सिंह की अबतक की सबसे मेगाबजट की भोजपुरी फिल्म”हर हर गंगे”इस दशहरा पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक साथ रिलीज हो रही हैं।
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा यूं तो बॉक्स ऑफिस पर वर्षों से चलता आ रहा हैं।लेकिन इस साल की दशहरा उनके लिए बेहद ही खास होने जा रहा हैं।इस दशहरा यानी 20 अक्टूबर को उनकी अबतक की सबसे मेगा बजट में बनी भोजपुरी फिल्म”हर हर गंगे”का प्रदर्शन की तिथि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस फिल्म के निर्माता और वितरक के द्वारा जारी कर दिया गया हैं।साथ की साथ फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया हैं।जिसमे पावर स्टार पवन सिंह दमदार और जीवंत वाली धाशु किरदार में नजर आ रहे हैं,पोस्टर के बैकग्राउंड में शिवलिंग और चंद्रमा की झलक दिखाई दे रही है। फिल्म के नया पोस्टर देखकर फिल्म के समीक्षक “हर हर गंगे”को लेकर फिल्म की समीक्षा अभी से ही शुरू कर दिया है।वो दावा कर रहे है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया कृतमान स्थापित करेंगी।
बरहाल सिलेमा आर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता अभय सिंह, एके पाण्डेय,वाई आर वर्मा है जबकि निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय , संगीतकार ओम झा,मधुकर आनंद,छोटे बाबा पटकथा चंदन कन्हैया उपाध्याय,राजेश पाण्डे व पीआरो सोनू निगम हैं।
फिल्म के मुख्य भूमिकाओं पवन सिंह,स्मृति सिन्हा,संजय वर्मा ,सुशील सिंह व अन्य हैं।