प्रदीप पांडेय चिंटू ने फ़िल्म”दोस्तना”के लिए गाया गाना
आये दिन देश मे कोरोना महामारी को लेकर करीब तीन महीनों से बन्द पड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री को महाराष्ट्र सरकार ने फिर से अपने नियम के अनुसार पुनः शुरू कर दिया है।ऐसे में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू ने आज अपनी आने वाली नई भोजपुरी फ़िल्म”दोस्तना”के लिए दो गाने को अपनी सुमधुर आवाज से रिकॉर्डिंग पूरी किया है।इस गाने को संगीत से सजाया से संगीतकार ओम झा ने।बताते चले की प्रदीप पाण्डेय चिंटू भोजपुरी फ़िल्म जगत के ट्रेंडिंग स्टारों में से एक है जिनके गाने और अभिनय दर्शको काफी पसंद आती है।इसी को देखते हुए निर्माता में अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को अपनी फिल्म “दोस्तना “में गाना गवाने का सोच रखे थे,ताकि की यह गाना और भी लैबिस दिखे,जिसकी रिकॉर्डिंग आज मुम्बई के स्टूडियो में पूरी कर ली गई है।इस मौके पर इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह,पराग पाटील,राजकुमार आर पाण्डेय, अनवर बिरानी आदि उपस्थित रहे है। सभी लोगो ने चिंटू के गाने को काफी पसंद किया ।वही निर्माता ने बताया कि अब चिंटू के अभिनय के साथ साथ इस फ़िल्म में उनके आवाज की गाने भी सुनकर दर्शक एन्जॉय करेंगे।बरहाल अब देखना यह कि दर्शक इस गाने को कितना पसंद करते है यह तो फ़िल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन ,अभय सिन्हा प्रस्तुत इन असोसिएशन विथ रेणु विजय फ़िल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी”दोस्तना”के निर्माता प्रदीप सिंह है जबकि निर्देशक पराग पाटिल व लेखक राकेश त्रिपाठी है।फ़िल्म के लीड एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिंटू और लिड एक्ट्रेस काजल राघवानी है।