पवन सिंह की NDA में एंट्री के क्या हैं मायने? उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें…
Spread the love

पवन सिंह की NDA में एंट्री के क्या हैं मायने? उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें…

 

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बिहार की सियासत को गरमाने के लिए तैयार हैं. वे उपेंद्र कुशवाहा से मिले हैं और अब चर्चा है कि वे उपेंद्र की पार्टी जॉइन करके बिहार में NDA का हिस्सा बन सकते हैं और आरा विधानसभा सीट से चुनाव 2025 लड़ सकते हैं.

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रण इस बार काफी रोचक हो सकता है, क्योंकि चुनावी रण में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह तड़का लगा सकते हैं, क्योंकि पवन सिंह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSM) जॉइन कर सकते हैं और NDA गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे बिहार की सियासत में नया मोड़ आ सकता है. पवन सिंह ने आज RLSM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. उपेंद्र वही हैं, जो पवन के कारण लोकसभा चुनाव में हारे थे. उपेंद्र से एक्टर पवन सिंह की मुलाकात आज दिल्ली में हुई.

 

पवन आरा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव ….

 

वहीं इस मुलाकात के बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह NDA का हिस्सा बनते हैं और वे अपनी पसंदीदा सीट आरा विधानसभा से कुशवाहा की पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं अगर पवन सिंह को आरा से चुनाव टिकट मिलता है तो बिहार के शाहाबाद क्षेत्र (आरा-काराकाट) में काफी रोमांचक चुनावी मुकाबला देखने को मिला सकता है, लेकिन पवन सिंह के दांव की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि उपेंद्र कुशवाहा से उनकी ‘सुलह’ बिहार के वोटरों को कितनी पसंद आती है?

 

BJP साध सकती है राजपूत वोट बैंक

बता दें कि BJP ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को शाहाबाद क्षेत्र (आरा-काराकाट) आरा विधानसभा सीट दी हुई है और पवन सिंह को अपनाकर BJP राजपूत वोट बैंक को साध सकती है, क्योंकि शाहाबाद क्षेत्र (आरा-काराकाट) क्षेत्र में राजपूतों की अच्छी-खासी आबादी है, जहां पवन सिंह की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी और मजबूत है. हालांकि पवन ने उपेंद्र से मुलाकात के बाद मीडिया को कोई बयान नहीं दिया, लेकिन चर्चा है कि पवन सिंह लंबे समय से NDA समर्थक हैं और कई मौकों पर BJP एवं उसके सहयोगी दलों के कार्यक्रमों में भी नजर आते रहे हैं.

 

#BiharBadlavYatra #filmfareawards2025 #pawansingh999 #biharelection2025 #BiharElections #VinodTawde #NDA #NitishKumar #politics Pawan Singh Rajveer Pandey Ritik Singh Rajveer Pandey BJP Delhi Rituraj Sinha Bihar Tak TV9 Bharatvarsh Narendra Modi BJP Maharashtra BJP Bihar Nitish Kumar

Author
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *