ऐतिहासिक फिल्म- ‘द बेटल आफ भीमा कोरेगांव’ का फर्स्ट लुक और टीज़र लॉन्च
ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित रमेश थेते फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म-‘द बेटल आफ भीमा कोरेगांव’ का फर्स्ट लुक और टीज़र पिछले दिनों मुम्बई में लॉन्च किया गया। अछूत योद्धा नागवंशी- महार समुदाय द्वारा पेशवा शासकों द्वारा अमानवीय और जघन्य सामाजिक अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए पेशवा शासन को समाप्त किये जाने वाली घटना को फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है।
सन 1795 से 1818 के कालखंड में घटित घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के निर्माता निर्देशक कथा लेखक रमेश थेते, क्रिएटिव डायरेक्टर – आशु त्रिखा, ऑब्जर्वर एंड एडवाइजर – गजेंद्र अहिरे (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता), एसोसिएट निर्माता – धनंजय गलानी, कार्यकारी निर्माता – आरती शर्मा और विपिन शर्मा, पटकथा और संवाद – विशाल विजय कुमार, रमेश थेते, सुबोध नागदेवी, अरुण शिंदे, डीओपी – कबीर लाल, एक्शन डायरेक्टर – अब्बास अली मोघुल और संगीत निर्देशक द्वय- ललित सेन – रमेश थेते हैं।
इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, सनी लियोन, दिगंगना सूर्यवंशी, अभिमन्यु सिंह, कृष्णा अभिषेक, गोविंद नामदेव, अशोक समर्थ, ऋषि शर्मा की मुख्य
भूमिका है। इस फिल्म की खास बात यह है कि बॉलीवुड की हॉट केक के रूप में चर्चित अभिनेत्री
सनी लियोन ने पहली बार “रंगीली चूहे का रंग था वो न्यारा” गाने पर लावणी नृत्य किया है।