यश कुमार एंटरटेनमेंट की तरफ से 12 फरवरी को मिलेगा भोजपुरी दर्शकों को दो बड़ा सौगात
अभिनेता यश कुमार की कंपनी यश कुमार एंटरटेनमेंट की पहली फ़िल्म कसम पैदा करने वाले की 2 का पोस्ट प्रोडक्शन जोर शोर से चल रहा हैं। ये फिल्म गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होगी। वही 12 फरवरी को यश कुमार के जन्मदिन पर यश कुमार की कंपनी यश कुमार एंटरटेनमेंट दो और बड़ी फिल्मों का मुहूर्त करेगी।
यश कुमार से हुई मुलाकात में यश कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी का मकसद है लीक से हटकर फिल्में बनाना और भोजपुरी दर्शकों को अलग अलग कथावस्तु व विषय पर धमाकेदार मनोरंजक फिल्में देना। यश कुमार की कंपनी यश कुमार एंटरटेनमेंट हर साल तीन से चार फिल्मों का निर्माण करेगी। यश कुमार इन दिनों रांची में भोजपुरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं की शूटिंग में व्यस्त हैं। कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का कुशल निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक अजय श्रीवास्तव कर रहे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। बातचीत के दौरान यश कुमार ने बताया कि वो इन दिनों कई अलग अलग विषय पर काम कर रहे हैं। जिनमें आत्मा, दामाद जी किराये पर हैं, शराब बंदी, एलआईसी एजेंट, पारो आदि के साथ साथ कुछ फिल्मों का नाम फाइनल होना बाकी है। यश कुमार की आने वाली भोजपुरी फिल्मों में इच्छाधारी नाग, लालटेन, वचन, शंकर, कसम पैदा करने वाले की 2, आत्मा आदि शामिल हैं।