एनएसआई एकाडमी ने खोला रिकार्डिंग स्टूडियो
पटना, 17 सितंबर राजधानी पटना की प्रतिष्ठित एनएसआई अकादमी के विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रिकार्डिंग स्टूडियो की शुरूआत की है।
रिकाडिंग स्टूडियो का उदृघाटन आज राजधानी पटना में मीठापुर स्थित एनएसआई एकाडमी में धूमधाम के साथ किया गया।एनएसआई एकाडमी के डायरेक्टर शांदिल इशान ने बताया कि संगीत के क्षेत्र में उभरते हुये गायकों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ किया गया है। रिकॉर्डिंग स्टूडियो के खुलने से क्षेत्रीय कलाकारों को अब अपने गीतों की रिकॉर्डिंग के लिये दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नही होगी।यहां स्टूडियो खुलने से स्थानीय उभरते कलाकारों को कम खर्चे में गीतों की रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकेगी।स्टूडियो का मुख्य उद्देश जो संगीत में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उसके लिए खोला गया है. उसे अच्छे गीत के साथ उनकी आवाज को रिकॉर्डिंग करने का काम करेगा।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध अभिनेता प्रवीण सप्पू, दीप श्रेष्ठ, निर्देशक रवीन्द्र कुमार, गीतकार अनिल कुमार बेला, कोरियोग्राफर अमित सागर, गायक कमलेश, अजय यादव और कोमल उपस्थित थी। सभी लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि क्षेत्रीय कलाकारों के लिए स्टूडियो खुशियों की सौगात लेकर आई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यहां लोक कलाकारों को उभारने के लिए रिकॉर्डिंग साउंड स्टूडियो खोलने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसकी भरपाई श्री शांदिल इशान ने कर दी है।उन्होंने कहा कि श्री इशान ने सराहनीय पहल की और वह बधाई के हकदार हैं। इससे पूर्व एनएसआई एकाडमी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी।