
यारा तेरी यारी की शानदार ओपनिंग
भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार अरविंद कल्लू और रितेश पांडेय की नई बहुचर्चित फ़िल्म”यारा तेरी यारी”इस शुक्रवार को बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।फ़िल्म ने शांत पड़ी बॉक्स ऑफिस पर फिर गरमाहट पैदा कर दिया है।फ़िल्म में कल्लू और रितेश पाण्डेय के अभिनय की तरीफ दर्शको द्वारा जमकर की जा रही है।फ़िल्म में दो दोस्तों की कहानी और गाने देख दर्शक बार बार फ़िल्म देखना पसंद कर रहे है।बिहार झारखण्ड के कुल 36 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई फ़िल्म के निर्माता धनंजय सिंह और रवि कुमार है जबकि निर्देशक शिवजीत कुमार है।फ़िल्म के मुख्य सितारे है युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू, रीतेश पाण्डेय,निधि झा,प्रीति ध्यानी, ,देव सिंह,आनंद मोहन,धीरज सिंह,संजीव मिश्रा,उमेश सिंह व अन्य है।हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट व नारायणी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म को अच्छे ओपनिंग देख निर्माताओ के चेहरे पर मुश्कान की झलक दिख रही है।