वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से बनने वाली दस फिल्मों के दस निर्देशक के नाम की हुई घोषणा
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की दस फिल्मों को भोजपुरी के टॉप 10 निर्देशक करेंगे निर्देशन
भोजपुरी सिनेप्रेमियों के फुल इंटरटेंमेंट के लिए भोजपुरी सिने जगत में बड़ा धमाल होने जा रहा है। आगामी नवंबर माह से वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बैनर के तले निर्मित की जाने वाली 10 भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए दस फिल्म निर्देशक के नाम की घोषणा कर दी गई है। निर्माणाधीन उन दस भोजपुरी फिल्मों को भोजपुरी सिनेमा के टॉप 10 निर्देशकों को अनुबंधित किया गया है, जिनके नाम – रजनीश मिश्रा, अनंजय रघुराज, पराग पाटिल, मंजुल ठाकुर, प्रेमांशु सिंह, फिरोज खान, देव पांडेय, विष्णु शंकर बेलू, सोनू खत्री, लालबाबू पंडित हैं। यह जानकारी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर व फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने दी है। उन्होंने सभी टॉप के 10 टैलेंटेड फ़िल्म निर्देशक को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बैनर से जुड़ने के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बैनर के तले निर्मित की जाने वाली उन सभी दस भोजपुरी फिल्मों का निर्माण भव्य पैमाने पर उम्दा तकनीकी के साथ होगा। फ़िल्म की कथा, पटकथा व गीत-संगीत बहुत ही बेहतरीन होगा। वे सभी दस फिल्में संपूर्ण पारिवारिक होगी। निर्मित की जाने वाली उन दस फिल्मों में से किस फ़िल्म के कौन हीरो होंगे, इसकी जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चालू हो गया है। उन फिल्मों की शूटिंग लन्दन स्कॉटलैंड, दुबई, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी। उन सभी फिल्मों की शूटिंग क्रमशः नवंबर, दिसंबर, जनवरी तक लगातार की जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में फ़िल्म प्री-प्रोडक्शन कार्य पूरा हो जाएगा। फिल्म की पूरी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।