आकंक्षा दुबे की मौत का जिम्मेदार कौन है? साहिल सन्नी
भोजपुरी इंडस्ट्री में भोजपुरी क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने हाल ही में सुसाइड जैसा भयंकर कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली है खुशमिजाज दिल की आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है वाराणसी के होटल में अभिनेत्री मृत पाया गया है.जब से आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सामने आई है तब से फिल्मी दुनिया में हड़कंप मच गया है राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा अब उछाल मार रही हर कोई इस खबर से परेशान हर कोई जानना चाहता है कि आखिकार वो कौन शक़्स है जिसे लेकर वो आत्म हत्या जैसी बड़ी कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। इसको लेकर कलाकारों की एक मात्र पार्टी जनविकास पार्टी जो हमेशा से कलाकरों को सुख दुःख में समर्पित रहने वाली इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व निर्माता निर्देशक साहिल सन्नी ने आकांक्षा दुबे के मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर हत्या एक आत्म हत्या में तब्दील हो जाती है ऐसा फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्सर होता है ,यह क्यों होता और किसलिए होता है?इसके पीछे किन माफियो का हाथ है उसे जल्द से जल्द कठोर सजा दी जानी चाहिए।
निर्माता निर्देशक काम करवा कर कई लोगो का पैसा देना नही चाहता है,पैसा माँगने पर फोन तक नही उठता है ऐसे में जितने कथा कथित निर्माता निर्देशक है जो अपने आप को बड़े कहते है।क्या आकांक्षा इसी का शिकार तो नही हो गई है। मैं यूपी सरकार से अपील करना चाहता हूं कि इसकी जांच जरूर होनी चाहिए और दोषियों की सजा मिलनी चाहिए। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज में मातम का महौल बन चुका है।