
वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त राकेश गुप्ता
भोजपुरी फिल्मों के यूथ स्टार राकेश गुप्ता इन दिनों अपनी बैक टू बैक फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।पिछले महीने उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश में पूरी की,ततपश्चात उसके उन्होंने अपनी गली नई हिंदी वेब सीरीज “संस्कारी बहुरानी”की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत वादियां वरुच में कर रहे है।इस वेब सीरीज में वो पौजेटिव किरदार में नजर आयेंगे।इस वेब सीरीज में उनके साथ हिंदी जगत के कई मशहूर अभिनेता नज़र आयेंगे।उनसे मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मैं सभी तरह से अभिनय से जुड़ा हुआ किरदार निभाना मुझे अच्छा लगता है ,मेरी कोशिशे रहती है कि मै हमेशा अच्छे कॉन्सेप्ट पर काम करू।हालांकि इस वेब सीरीज में मेरा किरदार इतना स्ट्रांग से जिसे हम वर्णन नही कर सकते है।