विवेकानंद लीडरशिप कॉन्फ़्रेन्स का पटना में होगा आयोजन
पटना : अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के बैनर तले आगामी 12 जनवरी 2020 को विवेकानंद लीडरशिप कॉन्फ्रेंस सह विवेकानंद लीडरशिप अवार्ड – 2020 का आयोजन पटना में किया जा रहा है । इस अवार्ड समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा । अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार की राजधानी पटना में 12 जनवरी , 2020 को किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं द्वारा किए गए समाज के प्रति समर्पित सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है । साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले युवाओं को सम्मानित करना है ।
उन्होंने बताया कि अतुनिया फाउंडेशन इस मंच के माध्यम से सभी युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकशित कर समाज के प्रति उनके दायित्व को जागृत करना चाहता है। इस कार्यक्रम में अवार्ड समारोह के साथ एक कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होगा जिसमें देश के कई राज्यों के वक्ता शामिल होंगे।
प्रशांत ने कहा कि अवॉर्ड लेने के लिए इक्षुक लोगों को अपना नामांकन करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2019 है।