विवाह सम्पूर्ण परिवारिक फ़िल्म है-प्रदीप सिंह
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने फ़िल्म वितरक व निर्माता प्रदीप सिंह की आने वाली बहुचर्चित भोजपुरी फ़िल्म”विवाह”अपने निर्माण के समय से
ही सोशल मीडिया में खूब सुर्खिया बटोर रही है।पिछले महीने फ़िल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया था,जिसे दर्शको द्व।रा गजब का रिस्पॉस मिल रहा है।यशी फिल्म्स अभय सिन्हा प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ,निशांत उज्वल, प्रतीक सिंह है जबकि निर्देशक मंजुल ठाकुर है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डे चिंटू के साथ संचिता बनर्जी,आकांक्षा अवस्थी,काजल राघवानी,ऋतु सिंह,संजय महानंद व अवधेश मिश्रा है।पाखी हेगड़े फ़िल्म में विशेष रोल में दिखेंगी।फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह फ़िल्म को लेकर बताते है विवाह टाईटल फ़िल्म को साफ़ सुथरी होने का प्रतिक करता हैं जाहिर सी बात है कि आम जीवन मे विवाह की कितना बड़ा महत्व होता ये तो सबको पता है ,पिछले कुछ साल पहले बॉलीवुड में बनी थी फ़िल्म विवाह जिसमें शाहिद कपूर औऱ अमृता राव मुख्य किरदार में नज़र आये थे।यह फ़िल्म बॉलीवुड चर्चित व हिट फिल्मों से एक रही है।उसी टाइटल पर हमने लम्बे अर्से के बाद सम्पूर्ण परिवारिक फिल्मो का निर्माण किया है।जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।बरहाल फ़िल्म की रिलीजिंग की भी फूल तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं है।उल्लेखनीय यह है कि बीते दिनों निर्माता प्रदीप सिंह ने एक और बड़ी और परिवारिक फ़िल्म”सौतन”बनाने का घोषणा कर दिया है,इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका अभिनेता प्रदीप पाण्डे चिंटू है जबकि,मंजुल ठाकुर फ़िल्म के निर्देशन कर रहे है फ़िल्म के प्रचारक सोनू निगम हैं।