विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर फ़िल्म”हम यार है तुम्हारे” का शुभारंभ ,2 अक्टूबर शुरू होगी शूटिंग
वर्ष 2002 में एक फ़िल्म आई थी “हाँ मैंने भी प्यार किया “इसके एक गाने हम यार है तुम्हारे बड़ी ही पॉपुलर और सुपर हिट हुई थी,अब इस गाने के टाईटल पर भोजपुरी में एक फ़िल्म निर्माण किया जा रहा है ।जिस फ़िल्म का “हम यार है तुम्हारे” जिसका का शुभारंभ हो चुका है।इसकी शूटिंग 2 अक्टूबर से नेपाल की रमणीय जगहों पर की जायेगी।वी इनोवेशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी “हम यार है तुम्हारे”का शुभारंभ आज विश्कर्मा पूजा के शुभ अवसर पर किया गया है। फ़िल्म का निर्माण शिवशक्ति आयुर्वेद के द्वारा किया जा रहा है,वही सईया सुपर स्टार फेम अजय कुमार इस का निर्देशन करने जा रहे है ।हालांकि फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत राजेश झा व रौशन सिंह,गीत विनय बिहारी,यादव राज,प्रकाश बारूद,डीओपी पंकज सोनी,संकलन दिलीप प्रसाद,डांस प्रसून यादव,एक्शन अरुण कुमार,प्रोडक्शन कंट्रोलर श्याम बाबू ,कार्यकारी निर्माता विक्रम पटेल व प्रचारक सोनू निगम।गौरतलब की फ़िल्म सम्पूर्ण पारिवारिक होगी ,जिसे हर वर्ग के दर्शको पसंद कर सकते है,लेखक वीरू ठाकुर फ़िल्म को कहानी को लेकर सभी फिल्मो के विन्न होने का टिप्पणी कर रहे है उन्होने यह भी कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह से सामाजिक परिवेश की कहानियों पर केंद्रित होगी,जिसे देख भोजपुरिया दर्शक फ़िल्म को बार बार देखना पसंद कर सकते है।विशेषरूप से यह फ़िल्म महिला दर्शक को बेहद पसंद आयेगी।बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में भोजपुरिया बाहुवली प्रिंस सिंह राजपूत,रूपा सिंह,अविष्का देव,ब्रजेश त्रिपाठी,धामा वर्मा,शाहिद शम्स,संजीव मिश्रा,निखिल झा,संजय साँवरिया ,बविता सिंह व अमित शुक्ला है।