फिर दिखेगा विशाल सिंह का एक्शन
भोजपुरी फिल्मों में अपने शानदार एक्शन स्टंट को लेकर जाने जाने वाला एक्शन किंग अभिनेता विशाल सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में है।इन दिनों वो उत्तरप्रदेश के रॉवत गंज में अपनी नई फिल्म”कोहिनूर”की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।हाल में ही उन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है।निर्माता प्रोमद सिंह व निर्देशक नरेंद्र सिंह विशिष्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म में विशाल सिंह का एक दम नया लुक देखने को मिलेगा। विशाल सिंह कहते ‘की यह मेरी अपकमिंग ड्रीम प्रोजेक्ट है ,इसकी कहानी बहुत ही अच्छे मुद्दे पर केंद्रित है।फ़िल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री प्राची सिंह है जो एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आयेंगे।बरहाल विशाल सिंह का “फिरौती”बनकर तैयार है।