श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गुरुवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले को लेके विशाल सिंह ने
कहा कि ये आतंकी हमला बेहद दुखद है। मेरी संवेदना उनके जवानों के परिवार के साथ है, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई है। लेकिन जब मैंने ये सुना, तो मेरा खून खौल उठा। इन कायरों को उनके मांद में घुस कर मारना होगा। इन्हें जीने का कोई हक नहीं है, जो दुनियांभर में खौफ और आतंक का राज कायम करना चाहते हैं। आतकियों ने हमारे स्वर्ग कश्मीर को खून से लाल कर दिया है। हम कितना सहेंगे इनके नापाक इरादों को। आज देश का हर आदमी चाहता है कि आतंक का नमोनिशान मिटाने के लिए एक लड़ाई हो ही जाये। भारत ही दुनिया से आतंकवाद को खत्म कर सकता है। मोदी जी को अब बड़ा फैसला ले ही लेना चाहिए। इसके अलावा इस घृणित काम के बाद जो लोग इसका जश्न मना रहे हैं उनकी सिर्फ निंदा करना पर्याप्त नहीं है। उनके चेहरे और मुस्कान मिटा दो। बदला लो।