वायरस को मिली अच्छी शुरुवात
शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर बनी फिल्म वायरस आज बिहार झारखंड के करीब पन्द्रह सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज किया गया है।फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि दर्शको को पहली पसंद बन गई।निर्माता निर्देशक व लेखक अंगद ओझा द्व।रा बनाई गई फ़िल्म को बिहार में दर्शको के द्व।रा भाड़ी मात्रा में देखी जाने की खबर आ रही है।पटना के विणा सिनेमा दर्शक सुबह से टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े थे,कुछ सेंटरों से ऐसे भी खबर आ रही कि कुछ भोजपुरिया दर्शक वायरस को देखने के लिए एडवांस टिकट बुक करवाया है।हॉरर कहानियों पर बनी फिल्म के मुख्य कलाकार है अंगद ओझा,सानी सिंह, निशा सिंह बालेश्वर सिंह,आरूढ़ कुमार, माया यादव ,अर्शी तिवारी,दीपक भाटिया व अन्य है।फ़िल्म के अच्छे रिस्पॉन्स पाकर गदगद हुए आनंद ओझा कहते है यह हमारे लिए बहुत की गौरवता की बात है कि वायरस को दर्शक इतना पसंस कर रहे है।इसके लिए दर्शको का सदा आभारी रहूंगा।बरहाल दर्शक अनुसार फ़िल्म के कहानी काफी स्ट्रांग है इसके हर एक एक सीन हमलोगों को खूब पसंद आ रहा है।