विनोद यादव को मिला सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड
सिंगापुर में विनोद सम्मानित
BHOJPURI DESK NEWS तुलसीरत्न निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि मेहनत ही हमेशा रंग लाती है। उनकी फिल्म गुंडा को रिलीज हुई अभी कुछ ही समय हुआ है और इस फिल्म के अभिनेता को देश की धरती पर नहीं बल्कि विदेशी धरती पर उभरते हुए सितारे का अवॉर्ड दिया गया है यानि की उनको राइजिंग स्टार के पुरस्कार से सम्मनित किया गया है। विनोद यादव को सिंगापुर में यशी फिल्म्स द्वारा आयोजित 5वें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में राइजिंग स्टार का अवॉर्ड प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार को विनोद ने फिल्म निर्माता अभय सिन्हा के हाथों प्राप्त किया है। इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद विनोद यादव ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे विदेशी धरती पर उभरते हुए कलाकार के सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार मैं अपने सभी भोजपुरिया दर्शकों को समर्पित करते हूं, जिन्होंने मेरी फिल्म गुंडा को इतना प्यार दिया कि आज में ये सम्मान हासिल कर सका। संतकबीर नगर जिले का नाम विदेशों में इसी तरह से रोशन करूं यही मेरी इच्छा है। आगे विनोद ने कहा कि विदेशी धरती पर भोजपुरी फिल्म जगत के सभी दिग्गजों के बीच मुझे ये सम्मान प्राप्त हुआ है। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, जरीन खान, सनी लियोनी, कृष्णा अभिषेक, कीकू शर्मा, भोजपुरी के मेगा स्टार रविकिशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू,प्रमोद प्रेमी, रितेश पांडेय, अंजना सिंह, निधि झा, मधु शर्मा, आम्रपाली दुबे सहित कई अभिनेता एवं अभिनेत्रियां मौजूद थी।