विजयदशमी पर डीआरजे फिल्म्स की नई फिल्म”प्रोडक्शन न.1″का मुहूर्त सम्पन
भोजपुरी फ़िल्म जगत की जानीमानी म्यूजिक कम्पनी डीआरजे रिकॉर्ड्स फिल्म्स म्यूजिक खरीदने के साथ साथ अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर गई है।डीआरजे फिल्म्स के अंतर्गत हाल में ही उन्होंने एक पवन सिंह को लेकर फ़िल्म बनाने का घोषणा किया था,जिसका निर्माण का कार्य तेज गति से चल रही है।अब इसी दरमियां आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा और गणेश भगवान की विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना कर डीआरजे फिल्म्स के अंतर्गत बनने वाली नई फिल्म”प्रोडक्शन न.1″का शुभारंभ किया गया है।फ़िल्म के निर्माता राज जयसवाल है जबकि फ़िल्म का निर्देशन अरविंद चौबे संगीत ओम झा व प्रचारक सोनू निगम है। फ़िल्म के लीड एक्टर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू है।बताते चले कि डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी फ़िल्म जगत में उन टॉप म्यूजिक कम्पनियों में से एक है ,जिन्हें श्रोता ज्यादा पसंद करते है।उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म के टाईटल को अभी गुप्त रखा गया है।फ़िल्म को लेकर निर्देशक अरविंद चौबे ने बताया की फ़िल्म की कहानी आई तमाम फिल्मो से भिन्न होगी।फिलहाल फ़िल्म के कंसेप्ट के साथ टेक्नीशियनो का चयन भी जारी है।फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी।