राकेश गुप्ता की “उमस” दर्शको को आया पसंद
भोजपुरी सिनेमा जगत में अभिनय को नयापन अंदाज़ में परोसने वाले अभिनेता राकेश गुप्ता की नई अवधी फ़िल्म”उमस”24 जून को उत्तर प्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था,जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है,फ़िल्म में राकेश गुप्ता की एक्टिंग और डायलॉग्स को खूब सराहा जा रहा है।पिछले दिनों उनके कुछ चाहने वाले फैंस ने सिनेमाघर में चलती फ़िल्म के गाने को मोबाईल से रिकॉर्ड कर लिया है,जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
बरहाल राकेश गुप्ता कहते कि यह फ़िल्म पूरी सामाजिक परिवेश की फ़िल्म बनी है,हम अनुरोध करते है जो दर्शक इस फ़िल्म को नही देखे है वो एक बार जरूर देखें आपको बाकई में “नदिया के पार” फ़िल्म की याद दिला देगी।