वीर जवानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा जेनिथ कामर्स :सुनील कुमार सिंह
पटना 26 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठ जेनिथ कामर्स एकादमी के
डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने देश के वीर जवानों के बच्चों को मुफ्त
शिक्षा देने का निर्णय लिया है।
जेनिथ कामर्स एकादमी के बोरिंग रोड स्थित वर्मा सेंटर ब्रांच में आज
71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।जेनिथ कामर्स एकाडमी के
डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वीर जवानों ने हमारे देश के लिए
अपना खून बहाया है। आज भी जवान जब दिन-रात सीमा पर खड़े रहकर देश की रक्षा
करते हैं, तब भी चैन से सो पाते हैं।जेनिथ कामर्स एकाडमी वीर जवानों को
सलाम करती है और उनके बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने का हमने फैसला
किया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नये एडमिशन कराने के
इच्छुक़ अन्य बच्चों के शुल्क में 50 प्रतिशत छूट की व्यवस्था है जो सीमित
अवधि के लिये है।
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था।
हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता
प्राप्त हुई, इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह
प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक
कार्य में योगदान देंगे।भारत के संविधान की बदौलत ही देश के सभी धर्मों,
संप्रदायों एवं जातियों के लोगों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि
से समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। आजादी के लिए महान स्वतंत्रता
सेनानियों, अमर शहीदों और देशभक्तों ने अंग्रेजी हुकूमत की अमानवीय
यातनाएं सही और बलिदान दिए।हमें प्रगति की उस मंजिल तक पहुंचना है, जिसका
सपना हमारे उन सेनानियों ने देखा था। हमें उनके आदर्शो पर चलते हुए देश व
प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा। राष्ट्रीय गीत के साथ
गणंतत्र दिवस के कार्यक्रम का समापन हुआ।