
“बंसी बिरजू” का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी में किया लांच, रिलीज होते ही हुआ वायरल
सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चाँदनी सिंह, सपना गिल, मनोज टाईगर जैसे कलाकारों से सजी भोजपुरी फिल्म “बंसी बिरजू” का ट्रेलर आज वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने रिलीज़ कर दिया है और यह ट्रेलर के लांच होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और इसे शानदार व्यूज़ मिल रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फिल्म निर्देशक अजय एस झा हैं। लेखक संतोष मिश्रा हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा बेहद पसंद क़िया जा रहा है। ट्रेलर हंसी मजाक, गीत संगीत, ऐक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरा हुआ है। ऐक्टर परवेश लाल यादव और आदित्य ओझा की यह भोजपुरी फिल्म ‘बंसी बिरजू’ का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। प्रवेश लाल यादव जो ऐक्टर होने के साथ एक प्रतिभाशाली गायक भी हैं। उनकी इस फिल्म के ट्रेलर में प्रवेशलाल के साथ काजल राघवानी, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह और सपना गिल नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ऐक्शन रोमांस और ड्रामा के मसाले से भरपूर इस फिल्म को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो दिनेश लाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं।
आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा बड़े अच्छे दोस्त हैं और इस फिल्म में इनकी जोड़ी ‘बंसी बिरजू’ के रूप में पहली बार परदे पर हंगामा मचाने वाली हैं। फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है। ‘बंसी बिरजू’ के बीच में काजल राघवानी की धमाकेदार एंट्री गजब इंटरटेनमेंट करने वाली है। साथ में चांदनी सिंह और सपना गिल की अदायगी भी दर्शकों को बेहद लुभाने वाली है।
वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं।
फिल्म के गीतकार कुंदन प्रीत, आर आर पंकज, विमलेश पांडेय, सिंगर्स रितेश पांडेय, प्रवेश लाल यादव, आलोक कुमार, मोहन राठौड़, प्रियंका सिंह, अंतरा सिंह, स्नेह उपाध्याय और खुशबू तिवारी हैं। फिल्म के एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कला निर्देशक शेरा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एडिटर गुर्जेंट सिंह, ड्रेस डिजाइनर विद्या मौर्या, प्रोडकशन मैनेजर राजेश सिरसत और फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के ट्रेलर में इसके दो गाने बड़े अच्छे लग रहे हैं। “पर्दा हटा दो आज गर्दा मचेगा” और “चुम्मा लेवे द ना गोरे गोरे गाल पर, विडियो कॉल पर…”।