प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फ़िल्म”ससुरा बड़ा सताबेला”का ट्रेलर रिलीज
“ससुरा बड़ा सताबेला” का ट्रेलर रिलीज होने साथ ही वायरल हो रहा है ।फ़िल्म में युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी की कैमेस्ट्री लाजवाब नज़र आ रही है।
मुम्बई 20. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म”ससुरा बड़ा सताबेला”का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है ।”ससुरा बड़ा सताबेला” भोजपुरी फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है।फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी की कैमेस्ट्री लाजबाब नज़र आ रही है।
फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी की नोकझोंक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। फ़िल्म के ट्रेलर में नई कहानी और अच्छे संवाद की झलक दिखाई दे रही है।साई दिप फिल्म्स के बैनर तले निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय के द्वारा बनाई गई फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओ में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी के आलवा ,गोपाल राय,मनोज टाईगर,प्रकाश जैस और संजय पाण्डेय व अन्य है।फ़िल्म के स्पेशल एप्रियन्स में अंजना सिंह और अमित शुक्ला नज़र आयेंगे।फ़िल्म के लेखक संतोष मिश्रा, गीतकार-संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय खुद ही है।डीओपी फ़िरोज़ खान,संकलन पकंज साव,एक्शन प्रदीप खड़का,नृत्य पप्पू खन्ना,,कला नज़ीर शेख,प्रोडक्शन आशीष व पीआरओ सोनू निगम है।
उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को अभी से ही हिट होने का दावा कर रहे है क्योंकि राजकुमार आर पाण्डेय की बनाई हुई सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।वही जुनून वही अंदाज़ और उसी स्टाईल में बनाई गई फ़िल्म का प्रदर्शन भी शीघ्र ही किया जायेगा।