भोजपुरी पर्दे पर कई हिट फिल्मों की हिस्सा रही पवन-अक्षरा
भोजपुरी फिल्मों की जोड़ियों में एक ऐसी भी जोड़ी हैं जिन्होंने अपनी केमेस्ट्री से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि उस दिल में एक खास जगह भी बनाईं. फैंस ही नही खुद फिल्म निर्माता भी इस जोड़ी को साथ में कम देना चाहते है जिससे उनकी फैम फौलोविंग फिल्म के प्रमोशन में काम आती रहे. इस जोड़ी ने 2012 से लेकर 2017 तक काफी फिल्में की जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. ये जोड़ी है पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जिसने भौजपुरी इंडस्ट्री को काफी हीट फिल्में दी है.भोजपुरी सिनेमा की सबसे सुपरहिट जोड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने दोनों की जोड़ी ने जहां भोजपुरिया रुपहले परदे पर धमाल मचाया वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा को भी संजीवनी प्रदान की भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने का भी रिकॉर्ड इस जोड़ी ने स्थापित किया भोजपुरिया पर्दे की ये हिट जोड़ी रियल लाइफ में जुदा-जुदा ही नजर आई.जोड़ी ने यू तो कई सारी हिट फिल्में दी है पर उनकी कुछ फिल्में बहुत खास है जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया. ‘बजरंग’, ‘बनारस वाली’ ,‘प्रतिज्ञा’, ‘त्रिदेवी’ और ‘सरकार राज’ फैंस को काफी पसंद आई. 2017 के बाद भोजपुरिया पर्दे पर यह सुपरहिट जोड़ी टूट गई पवन सिंह के साथ जहां काजल राघवानी निधि झा समय सभी समकालीन अभिनेत्रियां नजर आने लगी वहीं दूसरी तरफ कभी पवन सिंह के साथ स्टेज का गुर सीखने वाली अक्षरा सिंह ने खुद को गायक के रूप में स्थापित किया और 2018-2019 में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बाद सबसे महंगी स्टेज परफॉर्मर बन गई भोजपुरी में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म देने वाली अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी आखिर क्यों टूटी इस सवाल पर पवन और अक्षरा ने कभी जुबान नहीं खोली..।। आखिर क्या वजह थी जिसके बाद भोजपुरी के सुपरस्टार जोड़ी एक-दूसरे से काफी दूरी बना लेने में ही अपनी भलाई समझी. किसको हुआ फायदा किसको हुआ घटा भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे तौर पर क्यों लगा विराम दोनों की खामोशी के पीछे क्या छुपा है राज भोजपुरी में करोड़ों बजट की फिल्में क्यों हो गई बंद जिसमें इन दोनों को करना था साथ में काम. क्यों अब किसी फिल्म में साथ में काम नहीं करना चाहते हैं अक्षरा पवन सिंह ऐसे अनुत्तरित सवाल हैं जिनका जवाब भोजपुरिया दर्शक जाना चाहता है