साउथ फिल्मो के पैटर्न पर बनी है फ़िल्म “करिया”अंगद ओझा
अपनी पहली रिलीज फ़िल्म”वायरस”से भोजपुरी फिल्मी ट्रेड में खासे पहचान बनाने वाले अभिनेता अंगद ओझा अपनी फिल्म”करिया”को लेकर खूब एक्साइटेड है।उनके ही निर्देशन और शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म”करिया”एक कमर्शियल बेस फ़िल्म है जिसके कंटेंट साउथ फिल्मो की तरह मिलता जुलता नज़र आ रहा हैं।इसकी एक झलक उनके सेट से हुए एक वायरल फ़ोटो से पता चल रहा है।फ़ोटो में अंगद ओझा की स्ट्रीमिंग फेस दर्शकों के बीच एक नई पहचान बन गई।वो कहते है कि करिया फ़िल्म उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है ,जिसे बनाने के लिए कई सालों से मेहनत कर रहे थे।हाल में ही इसकी शूटिंग कम्प्लीट की गई है।फ़िल्म की शूटिंग साउथ फिल्मो का गढ़ माने जाने वाला शहर हैदराबाद औऱ उत्तरप्रदेश की सबसे लोकप्रिय शहर देवरिया में रमणीय जगहों पर की गई हैं।फिलहाल फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन तेजगति से मुम्बई में चल रही है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दर्शक इसे कितना पसंद कर रहे है।