राजधानी पटना के बोरिंग रोड के पुष्पांजली कॉमप्लेक्स स्थित द पोशाक
फैशन बुटिक की स्थापना के तीन साल आज पूरे हो गये। द पोशाक के तीन साल
पूरे होने का जश्न केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर बुटिक की प्रबंधक
श्रीमती रूपम सरोज ने बताया कि हमे इस बात की बेहद खुशी हो रही है कि द
पोशाक बुटिक ने आज तीन साल पूरे कर लिये हैं। पटना में इसके कई ब्रांच
है। हमारे यहां दिल्ली ,मुंबई और बैंगलूरू से डिजाइनर सूट ,इडो पेस्ट्रन
ड्रेस , लहंगा ,साड़ी सूट पीस ,लेगिस आदि उचित मूल्य पर मिलते हैं।
श्रीमती रूपम सरोज ने बताया कि राजधानी पटना किसी भी मेट्रो शहर
से किसी भी मायने में कम नहीं है। हमारा युवा वर्ग फैशन इंडस्ट्री और
ग्लैमर जगत से जितना प्रभावित है उतना ही आतुर वह उनमें जाने के लिए भी
है। आधुनिक युग में युवा सिर्फ ढंकने और सुंदर बनने के लिए ही कपड़े नहीं
पहनता बल्कि अब यह हमारे स्टेट्स और फैशन फंडे का सिंबल बन चुका है। यहां
युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर कपड़े मुहैय्या कराये जा रहे है।
राजधानी पटना में द पोशाक फैशन बुटिक नया ट्रेंड सेट कर रहा है।
श्रीमती सरोज ने बताया कि समाज में लोगों के फैशन के प्रति बढ़ती
रूचि को बढ़ावा देने के लिये खास तरह से पार्टी , शादी विवाह ,अलग अलग
तरह के त्योहार के लिये विशेष ड्रेस रखा गया है।हमारे यहां बुटिक पर नए
डिजाइन के एवं मौसम के अनुसार परिधान मौजूद हैं।शो रूम में सभी साइज की
कुर्तियां ,शरारा ,वन पीस एवं सलवार सूट उपलब्ध हैं। इसमें खासतौर से
अनारकली, मसकली, पटियाला आदि वैरायटी रखी गई है। शोरूम में हर उम्र एवं
वर्ग की महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डेली वियर से लेकर
बाइड्रल वियर तक सब तरह के परिधान उपलब्ध है। यहां कुशल कारीगरों के
द्वारा स्टिचिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर दूरदर्शन की जानी मानी एंकर श्रीमती संगीता सिन्हा ,जाने
माने कोरियोग्राफर और रेड रत्ती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल , श्वेता
ओझा, अंजली मल्होत्रा , रूबी सिंह मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद थे।
आंगतुक अतिथियों ने श्रीमती सरोज को उनके बुटिक के तीन साल पूरे होने पर
बधाई एवं शुभकामनायें दी।