सुशांत सिंह राजपूत को जन विकाश पार्टी की ओर से दी गई श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर तस्बिरे हो रही है वायरल
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विश्वास कर पाना अभी भी उनके फैंस और कुछ फिल्मी सितारों से लेकर राजनीति पार्टियों को मुश्किल हो रहा है। वहीं उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ और उनसे जुड़ी यादों को फैंस लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इस बीच फ़िल्म निर्देशक व जन विकाश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल सन्नी और निर्माता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष यादव ने बीसे शाम यानी बुधवार को उन्हें याद किया और उनके द्वारा उन्हें शोक सभा आयोजन कर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई सोशल मीडिया यह मीडिया में यह तस्बीरे खूब ही रही है वायरल
वही जन विकाश पार्टी के अध्यक्ष साहिल सन्नी ने सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सुशांत के मौत पर चुपी क्यो साढ़े हुआ है ,सरकार को इनके प्रति ठोस कदम उठाना चाहिए है।उनके मृत्यु के आज कई दिन हो गये लेकिन अभी तक इसकी कोई जाँच नही की गई,इसके लिए हम महाराष्ट्र सरकार को दोषी देंगे साथ ही साथ सुशासन पर बैठे राजनेताओं को उनके ऊपर क्यों नही ध्यान है।क्योंकि वह एक बिहार का लाल है ,बिहर का बेटा है उनके ही साथ ऐसा क्यों हो रहा है।क्या यहाँ का कानून इतना कमोजर है कि एक लड़का महाराष्ट्र शहर में अपना सपना सकार करने के लिए आता है उनको प्लानिंग की तहत उनकी मृत्यु करवा दी जाती है जन विकाश पार्टी सरकार से जबाब मांग रहा है।उनके दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। बता दे कि जन विकाश पार्टी फिल्मी कलाकारों की पार्टी है। कलाकारों के साथ हो रहे अत्याचार, हत्या, भेद-भाव और प्रतारणा के खिलाफ अब कलाकारों को एक मंच पर लाने का समय आगया है जिस मंच का नाम है ” जन विकास पार्टी ” आये दिन बॉलीवुड में कलाकार नेपोटिज्म का शिकार हो रहे है, साथ ही साथ जाति वादी का बर्चस्व दी रहा है, ख़ास कर बिहार यूपी के कलाकारों के साथ ज्यादा तर इस तरह की बाते दिखाई दे रही है | उनके साथ जब, जो, जहां चाहा प्रतारित करता रहा लेकिन हम कलाकारों में एकता नहीं होने के कारण अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार जैसे जातिवाद को सहते रहते हैं और हम हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं, और उन लोगो के ऊपर विरोध तक भी जताने की हम में हिम्मत नहीं कर पाते है |
अब भी वक्त है,जाग जाइए और आइये इस मंच पर से हम कलाकार मिलकर अपने साथ हो रहे अत्याचार को मिटाने का बिगुल फुके| हमें अपने अधिकार के लिए राजनीतिक मंच पर आना होगा और इसलिए हमने अभिनेता को नेता बनने का मंच ” जन विकास पार्टी ” का निर्माण किया है| जिन कलाकार बंधुओं को ” जन विकास पार्टी ” से जुड़ना हो, हमें कमेन्ट बॉक्स में शहर, राज्य, अपना नाम लिख कर भेजें | साहिल सन्नी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष ) के फेसबुक एकाउंट पर।