सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर निर्देशक साहिल सन्नी व निर्माता मनीष यादव ने उठाए सवाल, कहा- ‘ये आत्महत्या नहीं साजिश है
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ, और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने रविवार (14 जून) को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फैस, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भोजीवुड सहित उनके परिवार वाले सदमे में हैं। वहीं उनके आत्महत्या करने को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का भी कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। इस बीच भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्देशक साहिल सन्नी ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा कि वह आत्महत्या जैसा बड़ा कदम नहीं उठा सकते। इतना ही उन्होंने कहा कि एक कलाकार कलाकार होता है चाहे वो बॉलीवुड से हो या अन्य किसी क्षेत्रीय भाषे से हो,हर आत्म हत्या हत्या होता है सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनने के बाद आज निर्देशक साहिल सन्नी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव आकर सुशांत से जुड़ी हुई कई बातें कही उन्होंने कहा कि एक ऐसा बिहार का लड़का जो इंजीनियरिंग के टॉपर होने के बाबजूद टीवी दुनिया से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी कैरियर की शुरुआत करता है और उनकी सफलतम कैरियर पर फ़िल्म इंडस्ट्री के राजनीति ने उनको इस दुनिया से हमेशा के लिए अलबिदा करवा दिया ।वही निर्माता मनीष यादव ने कहा कि मैं खामोश नही बैठूंगा ,बात बहुत दूर तक जायेगी ,इस बात को बिहार से बिरार तक पहुचाएंगे।जो परिस्थितयां जो भी आये।साहिल सन्नी ने मीडिया से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को साजिश बताया।उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार का गौरव थे। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते थे। इसमें किसी की साजिश जरूर हो सकती है। उनकी मौत की जांच होनी चाहिए। आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे। उनका पूरा परिवार पटना में रहता है। उन्होंने रविवार को बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। उनके आत्महत्या की जानकारी सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने दी।