सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने लगया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और दर्शको को भी लगाने का किया अपील
मुंबई/पटना। भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित सबसे ज्यादा महाराष्ट्र थे और राज्य में सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस मुंबई से ही आ रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए भोजीबुड के कई स्टार कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा लिया है। प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपने अधिकारिक फेसबुक हैंडल पर वैक्सीन लगाते हुए एक तस्बीर शुक्रवार शाम (11 जून) को शेयर किया । प्रदीप पांडेय चिंटू ने वैक्सीन वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि , “आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली है।”आप तमाम देश के हमारे दर्शको से अनुरोध है की आप भी वैक्सीन जरूर लगवाये ,ये पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रदीप पाण्डेय चिंटू का कैजुअल लुक में मुंबई के अस्पताल में वैक्सीन लेते तस्वीरें भी सामने आई हैं।जिसमे वे बेहद ही खूब सूरत लग रहे थे।