पटना 10 सितंबर कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट सुकृष्णा
कामर्स एकादमी ने धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया जिसमें इंस्टीच्यूट के
बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।
राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा एक्जॉटिका में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम
के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
गया. जिसमें बच्चों ने डांस एवं बेहतरीन गीत-संगीत पेश कर उपस्थित
अभिभावक एवं अतिथियों का मन मोह लिया।.इस अवसर पर मुख्य अतिथी के तौर पर
बॉलीवुड अभिनेता राहुल किशु , मिस इंडिया रूबरू 2019 नाजिया मजीद हसन और
भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका महाराज उपस्थित थी।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी। इसके बाद आगंतुक
अतिथियों को फूल बुके , मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर इंस्टीच्यूट की ओर
से सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन जाने माने एंकर रंजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर सुकृष्णा कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक श्री सीए विनय
कुमार और सीए श्री विवेक कुमार ने कहा कि हमें प्रगतिशील और जिम्मेदार
व्यक्ति बनाने में हमारे शिक्षकों के प्रयासों को स्वीकारने और कड़ी
मेहनत की सराहना करना चाहिए। शिक्षक का भी दायित्व है कि वे बच्चों को
ईमानदारी से भविष्य संवारने का काम करे. अच्छी शिक्षा देकर एक जिम्मेदार
नागरिक बनाये।उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए
प्रेरित किया।
बॉलीवुड अभिनेता किशु राहलु ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को
आकार देने और भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका
होती है। वे उन्हें देश का एक आदर्श नागरिक बनाते है। उन्होंने छात्राओं
को शिक्षक दिवस का महत्व बताया और कहा शिक्षकों एवं विद्याíथयों को उनके
आदर्श को आत्मसात कर स्वंय का व्यक्तित्व निर्माण करना चाहिए।शिक्षकों को
हमेशा सम्मान और प्रेम देना चाहिए क्योंकि शिक्षक हमें सफलता के रास्ते
पर भेजने की कोशिश करते हैं।माता- पिता अपने बच्चों को प्यार करते हैं और
देखभाल करते हैं लेकिन शिक्षक हमें सफलता के मार्ग पर भेजने की पूरी
कोशिश करते हैं ताकि वह अच्छी नौकारी प्राप्त कर सकें।
मिसेज इंडिया सेकेंड रनर अप नाजिया मजीद हसन ने कहा कि शिक्षक अपने
छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण
भूमिक निभाते हैं। शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव
है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को सर्वांगीण
विकास करते हुए सच्चे रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होने कहा भारत
के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे।
उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में इस देश के
भविष्य को संवारने में अपना योगदान दिया।डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि
उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस में रूप में मनाया जाएगा तो उन्हें बहुत
गर्व होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके
जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने कहा कि समाज को यदि अच्छा बनाना
है तो समाज को अध्यापकों को सम्मान देना चाहिए। वास्तव में अध्यापकों को
सम्मान देकर अपने आपको सम्मानित करना है। एक अध्यापक की गरिमा को शब्दों
में बंधना कठिन है।उन्होंने कहा गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का
एक अहम और पवित्र हिस्सा है । जीवन में माता-पिता की कोई जगह नहीं ले
सकता क्योंकि हमारे जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता होते हैं
लेकिन सही मार्ग पर चलने का रास्ता शिक्षक ही सिखाते हैं। प्राचीन काल से
ही भारत में गुरु और शिक्षक की परंपरा चली आ रही है।
इस अवसर पर एच एस तिवारी , सीए विवेक कुमार , मनोज कुमार , विकास कुमार,
अमृता कुमारी , बी के ठाकुर ,सीमा कुमारी एनपी मीडिया के निदेशक पंकज
कुमार समेत कई गणमान्य लोग और अकादमी के छात्र उपस्थित थे।