
निर्देशक sujeet kumar singhकी फिल्म “नरसिम्हा” जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमा घरों में
PATNA DESK – भोजपुरी सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध निर्देशक sujeet kumar singh की आगामी फिल्म “नरसिम्हा” का पोस्ट प्रोडक्शन चालू हो गया है जिसका पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग स्टूडियो में जोरो से चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने २२ बाईस दिन में शूटिंग समाप्त कर पोस्ट प्रोडक्शन चालू कर दिया है।
जैसे कि आप लोगो को पता होगा कि आज तक जितनी फिल्में सुजीत कुमार सिंह ने किया है वाकई काबिले तारीफ रही है एक से एक बिग हिट फिल्म दिया है भोजपुरी सिनेमा जगत को निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने आपलोगो को बताना चाहूंगा कि बतौर निर्देशक फिल्म “नरसिम्हा” में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता है भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत का एक लुभावना लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत सुनने और देखने को मिलेगा।
सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह फिल्म एक एक्शन रोमांस लवस्टोरी से भरपूर है जो दर्शकों को भावविभोर कर देगी साथ ही साथ उन्होंने कहा प्रिंस सिंह राजपूत एक अच्छे अभिंयकार अभिनेता है जो मेरी सारी उम्मीदों पे खरे उतरे है मेरी टीम ने जो मेहनत कर २२ बाईस दिनों में सिनेमा कंप्लीट किया है जो मेरा सपोर्ट किए उसके लिए में अपनी पूरी टीम टेक्निशन और कलाकार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।