कंप्लीट हुई सुजीत कुमार सिंह की फ़िल्म नरसिम्हा की शूटिंग
भोजपुरी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर के नाम से प्रसिद्ध निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म”नरसिम्हा”की शूटिंग कम्पलीट कर लिया हैं।बाते चले कि बिस दिनों का मैराथन शेड्यूल के हिसाब से चल रही फ़िल्म की शूटिंग नवाबो का शहर लखनऊ में चल रही थी,जिसको अब पूरी कर लिया गया है।।सुजीत कुमार सिंह ने फ़िल्म लेकर बताया कि इस फ़िल्म के मेकिंग में हमने कोई कसर नही छोड़ा है।फ़िल्म का एक एक दृश्य अपने स्टाईल में शूट कराया गया है।सबसे दिलचस्प बात यह कि फ़िल्म के टाईटलो के अनुरूप फ़िल्म को फिल्माया गया है।प्रिंस सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म के निर्माता एम ए खान व रमेश यादव है।गौरतलब की बात है कि फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ समेत यूपी के कई अलग अलग दस जिलो में की गई है।निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि फ़िल्म का प्रदर्शन अक्टूबर माह में होने की उम्मीदें है।