सुजीत कुमार सिंह के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता
भोजपुरी सिनेमा को कई सुपर डुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले जाने-माने फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह को उनके जन्मदिन के शुभ दिन पर दिन रात बधाई व शुभकामना देने वालों का तांता लगा रहा। उनके फोन पर कॉल व मैसेज के साथ-साथ सोशल मीडिया नेटवर्क के अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उन्हें चाहने वाले एवं फिल्म जगत से जुड़ी हुई दिग्गज हस्तियों ने बधाई व शुभकामना दिया। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित कई साइट्स पर उन्हें बधाई देने वाले संदेश और फोटोग्राफ्स शेयर व वह पोस्ट किए गए हैं। चारों तरफ से मिल रहे बधाई व शुभकामना से अभिभूत होकर सुजीत कुमार सिंह ने सभी को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि सुजीत कुमार सिंह ने भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंगमैन व एक्शन किंग सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बतौर निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने पहली फिल्म भोजपुरिया राजा फिल्म किया था। जिसका गाना आज भी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया हुआ है। उसके बाद ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या, धड़कन, वांटेड, क्रेक फाइटर जैसी सुपर डुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सुजीत कुमार सिंह ने अपनी अलग पहचान बनाई है। आने वाले दिनों में सुजीत कुमार के निर्देशन में नरसिम्हा, ओमकारा, मुझसे शादी करोगी सहित कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने वाली हैं।