भारतीय जन सेवा संगठन का स्टूडेंटस टैलेंट अवार्ड संपन्न
बैंगलूरू 17 जुलाई सामाजिक संगठन भारतीय जन सेवा संगठन (रजि) का स्टूडेंटस टैलेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू के विनायक नगर में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी अनेकल मंडल प्रेसिडेंट एन मुनीराज गौड़ा जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पुलिस इंस्पैक्टर श्री जगदीश एस आर मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष हीरालाल और उनकी टीम ने उपास्थि अतिथि का समान किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी। इसके बाद आगंतुक अतथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रतिभा दिखाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों का सम्मान यूथ को एक नयी ऊर्जा और आने वालें पीढ़ी के लिये एक मिसाल होगा।
मौके पर महिला मोर्चा सूरजपुरा की अध्यक्ष मंजुला रमेश, विविध भाषिक प्रकोष्ठ के बोम्मनहल्ली मंडल समन्वयक समरजीत बैरा, सह समन्वयक बैंगलोर साउथ ज़िला संध्या अनिल, लायंस क्लब
सूरजपुरा टाउन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा चंद्रा, एडवाइजर और पत्रकार रवि राजहंस हिंद सागर, पीपुल स्टेज की फाउंडर प्रियंका झा , Lions Clubs Sarjapura Secretary- Sabitha Sekhar समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।उपस्थित सारे लोगों के लिएँ डिनर लिट्टी -चोखा का इंतज़ाम संस्था के द्वारा किया गया था। भविष्य में कार्यक्रम आगे भी यूँही छात्रों अवम समाज के लिएँ काम करता रहें और उनको पूरा साथ देनें का भरोसा मुख्य अतिथि एन मुनीराज गौड़ा ने दिया।