साउथ की अभिनेत्री अब दिखेंगी भोजपुरी में !
PATNA: साउथ फिल्मों की हीरोइन अक्सर बॉलीवुड में कदम रखती हैं, मगर एक भोजपुरी फिल्म की कहानी एक दक्षिण भारत की एक्ट्रेस को इतनी पसंद आ गई कि वह इसे करने के लिए तैयार हो गईं। इस साउथ एक्ट्रेस का नाम है एंजेलिना भारवानी और उनका सफ़र साऊथ से भोजपुरी इंडस्ट्री तक रहा है।
जी हां, साउथ की अभिनेत्री अब दिखेंगी भोजपुरी में। राईटर डायरेक्टर नज़र हलोरा की भोजपुरी फिल्म” खन्दक”को फीलिंग्स म्यूजिक कंपनी प्रोड्युस कर रही है जबकि इसके म्यूज़िक डायरेक्टर राजेश घायल होंगे।
इस लव स्टोरी मूवी के सभी गीतों की रिकॉर्डिंग कर ली गई है ,जिसमे
सिंगर खुश्बू जैन की मीठी आवाज़ में भी है।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म शाहरूख खान और काजोल की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” की तरह की एक क्यूट सी लव स्टोरी है जिसमें रोमांस के मासूम जज़्बात और एहसास को पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि एंजेलिना साउथ फिल्मों की एक विख्यात एक्ट्रेस हैं और अब इस साउथ बाला को आप भोजपुरी फिल्म में देख सकेंगे।
इस फिल्म में गीत संगीत का बड़ा योगदान होगा और इसे आप एक म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा कह सकते हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा भी जल्द की जाएगी। मगर दर्शको के बीच अभी से साउथ एक्ट्रेस का भोजपुरी फिल्म में जलवा देखने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई हैं। हालांकि अक्सर ऐसा हुआ है कि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बाद कई एक्ट्रेस ने साउथ का रुख किया है लेकिन यहां मामला दूसरा है।