सोशल मीडिया पर छाई लैला मजनू
भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म”लैला मजनू”इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने निर्माण ,लुक औऱ ट्रेलर व गानों की वजह से धूम मचा रही हैं।फेसबुक,व्हाट्सएप ,यूट्यूब पर लैला मजनू को सर्च करने वालो की तादात काफी हो गयी है और दिन प्रतिदिन इसमें बढ़ोतरी भी हो रही हैं।साईदीप फिल्म्स के बैनर तले निर्माता राजकुमार आर पाण्डेय व निर्देशक महमूद आलम की इस फ़िल्म में भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, अभिनेत्री अक्षरा सिंह का मुख्य किरदार में है जबकि उनका साथ दे रहे है,ब्रजेश त्रिपाठी, मनोज टाईगर, गोपाल राय,टीनू वर्मा व अन्य है।फ़िल्म का संगीत दिया है राजकुमार आर पाण्डेय ने जबकि गीतकार राजकुमार आर पाण्डेय ,श्याम देहाती,नौशाद खान,आशुतोष।फ़िल्म के पटकथा एसके चौहान,नृत्य कानू मुखर्जी,कला नाजिर शेख़ व प्रचारक सोनू निगम है।उल्लेखनीय है कि एंटरटेन म्यूजिक ने सिलसिलेवार ढंग से फ़िल्म का टीजर,ट्रेलर,और फ़िल्म गानों को यूट्यूब पर लांच किया,और हर लांच के बाद भोजपुरिया दर्शको की उत्सुकता इस फ़िल्म को लेकर बढ़ती गयी।बकौल राजकुमार आर पाण्डेय लैला मजनू सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगी।फ़िल्म के हर किरदार चाहे एक दृश्य में ही क्यों ना हो ,ने जबदस्त अभिनय किया है,लैला मजनू दर्शको के समक्ष जल्द ही होगी।